विनायक महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
श्री विनायक ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, नायला के विद्यार्थियों ने अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संजय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा आयोजित उमंग 2024 में विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर जीत का परचम लहराया। कैरम प्रतियोगिता में छात्रा प्रियंका कसाना ने फाइनल मैच में एसएस जैन सुबोध महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्रा को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में महाविद्यालय
की छात्राओं ने राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ब्रह्मपुरी की छात्राओं को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खो-खो प्रतियोगिता (पुरुष) में महाविद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संजय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों को हराकर स्वर्ण पदक विजेता शील्ड प्राप्त की।
संस्था के चेयरमैन डॉ विमल कॉट ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी एंव छात्रों को प्रेरित करते हुए खेलों की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय स्तर पर खिलाडियों को ट्रेनिंग की सुविधा एवं अन्य आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।