खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर दिखाया दम
प्रतियोगिता के दौरान हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की टीम।
कानोता: राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा एसएमएस स्टेडियम जयपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें राज्य के सभी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं, नर्सिंग ट्यूटर एवं मेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्री विनायक नर्सिंग इंस्टिट्यूट नायला के विद्यार्थियों ने सभी खेलों में भाग लिया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज नायला के छात्र सुन्दर मुक्कड ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर
गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छात्रा गौरी मीणा ने लम्बी कूद में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं अनिल चौधरी नर्सिंग ट्यूटर ने 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया और कॉलेज का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं के विजय होकर मेडल प्राप्त करने पर संस्थाप्रधान विमल कांवट के द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं विजेताओं को बधाई दी गई
Tag:WordPress