बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया सरस्वती पूजन
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया सरस्वती पूजन
कानोता: श्री विनायक ग्रुप एज्यूकेशन कैम्पस नायला मे बुधवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन एवं पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की निदेशिका मंजू मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वल करके की। सरस्वती वंदना करके माहौल को संगीतमय बना दिया। इस दौरान वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुये महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण गीतों की – प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने बसंतऋतु के आगमन पर प्रकृति की विशेषताओं को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ पुनीता व्यास ने अपने उद्बोधन में बंसत पर्व मनाने के प्रयोजन व इसके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश छाला।