कॉलेज में मनाया डांडिया उत्सव
कॉलेज में मनाया डांडिया उत्सव
कानोता : श्री विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नायला में मां दुर्गा की आराधना के पर्व पर नवरात्रि एवं डांडिया उत्सव मनाया गया। संस्था के चेयरपर्सन डॉ. विमल कांवट ने बताया कि विशिष्ट अतिथि यूटीआई के जीएल मीणा ने कार्यक्रम की शुरुआत मां अंबे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान छात्राओं ने गीतों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। देर शाम तक गरबा किया गया एवं डांडिया खनकाए गए। इस कार्यक्रम में डॉ. मंजू मीणा, डॉ. पुनीत व्यास, कार्यक्रम आयोजक रियांशी कांवट और श्रीपर्णा व्यास भी मौजूद रहीं