होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का 168 मरीजों ने उठाया लाभ
कानोता. श्री विनायक एज्युकेशन कैम्पस स्थित आरोग्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नायला द्वारा शनिवार को नायला चौपड़ पर निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 168 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयों का लाभ उठाया। संस्थान के प्रबन्धक डॉ.
विमल कुमार कांवट ने कहा कि इस तरह के शिविर द्वारा समाज में होम्योपैथी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। शिविर में डॉ. जुनैद अहमद, डॉ. कनिका अग्रवाल, डॉ. खेतु चौधरी एवं इन्टर्न छात्र-छात्राओं ने आसपास के गावों के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देकर दवाईयां वितरित की गई।
Tag:WordPress